जालंधर ( ) पंजाब के रक्षा कल्याण, बागवानी तथा स्वतंत्रता सेनानी मंत्री मोहिंदर भगत ने दशहरा नौजवान क्लब द्वारा दियोल नगर में आयोजित दशहरा पर्व में भाग लेकर प्रभु श्रीराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके मोहिंदर भगत ने सभी को इस पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विजयदशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है साथ ही हमारी सनातन परम्परा जनमानस को सदैव सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भगवान श्री राम ने बुराई और अहंकार के प्रतीक रावण का अंत कर समस्त भू-लोक की रक्षा की थी। उन्होंने कहा कि अपने मन की बुराई को दूर करने का संकल्प ही इस वर्ष के विजयदशमी पर्व का समापन होना चाहिए। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि समय है कि हम अपने सनातन धर्म की परंपराओं का अपने धर्म के सुविचारों का प्रचार प्रसार करें। हमने अपने धर्म की अच्छाई को आगे बढ़ाना है और अपने अच्छे कार्यों को जारी रखते हुए सनातन धर्म और भारत देश को विश्व में अग्रणी देश बनाने में सकारात्मक भूमिका निभानी है। अपने भाषण के दौरान जय श्रीराम के उद्दघोषों के साथ उन्होंने संपूर्ण जनता का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद वीरेश मिंटू,अमृत पाल, कुलविंदर कौर थियारा, पूर्व चेयरमैन कीमती भगत,शौभा भगत,राज कुमार राजू, कुलदीप गगन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।