अमृतसर : अमृतसर में एनआरआई पर फायरिंग में मामले में एक और बड़ी खबर सामने आई है। गिरफ्तार शूटरों व पुलिस में एनकाउंटर की सोूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार आज होशियारपुर से गिरफ्तार किए गए शूटरों को पुलिस एनआरआई हमले में इस्तेमाल हथियारों की रिक्वरी के लिए लेकर गई। जहां पर बदमाशों मे पुलिस पर हमला कर दिया।
मामले में अधिक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आज दोनों शूटरों सुखविंदर सुक्खा ग्रेनेड व गुरकीरत गुरी को होशियारपुर से काबू किया था। इसके बाद उन्हें अमृतसर लेकर आई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा इन बदमाशों को हथियारों के रिक्वरी के लिए अमृतसर के गांव जेठूवाल नहर के नजदीक लेकर जहां पर इन बदमाशों ने उन्हें हथियारों से पुलिस पर हमला करके भागने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, जहां पर इनका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा इन्हें कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन उससे पहले ही पुलिस इन्हें एनआरआई फायरिंग में इस्तेमाल हथियारों की रिक्वरी के लिए लेकर चली गई। ये एनकाउंटर शाम करीब 5.30 बजे से 6 बजे के बीच हुआ है। इस दौरान बदमाशों ने सोचा था कि वह पुलिस पर हमला कर के भागने में कामयाब हो जाएंगे लेकिन पुलिस की तुरन्त कार्रवाई में ये घायल हो गए।