जालंधर : उपरला सामाजिक संघ ने राजा गार्डन कॉलोनी में पौधरोपण करके लोगो को पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया अमित सिंह संधा ने साथियों के साथ मिलकर पौधे लगाए उनके साथ बीटा चौहान,हरभजन सिंह सिद्धू , ध्यान सिंह बाजवा, मोहित नागपाल , जतिंदर कुमार बाबा, जसवीर गिल , नीला गिल , राकेश कुमार, कोच सेवा राम हाजिर रहे उन्होंने बताया कि हमारी संस्था इस बरसाती मौसम में 5000 पोधे लगाने के उद्देश्य से आज इसका आरम्भ कर रही है उन्होंने जालंधर साहित्यिक मंच जन कल्याण सभा का वी धनवाद किया जो समय समय पर पौधे लगा रहे हैं उन्होंने कहा अगर किसी को फ्री पौधे चाहिए है तो सभा के साथ संपर्क करे
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।