जालंधर : गांव तल्लन के ऐतिहासिक श्री गुरुद्वारा साहब के शहीदी जोड़ मेले के दूसरे दिन एमपी संतोख सिंह चौधरी ने गुरुद्वारा में श्रद्धा पूर्वक माथा टेका और श्रद्धा पूर्वक कीर्तन श्रवण किया इसके अलावा उन्होंने कीर्तनी जत्थों को सिरोपा पहनाकर सम्मानित   किया एमपी संतोख सिंह चौधरी ने कहा कि गांव तल्लन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में देश विदेश से संगत श्रद्धा पूर्वक माथा टेकती है इसी दौरान तहसीलदार करण दीप सिंह भुल्लर ने एमपी संतोख सिंह चौधरी को गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से सम्मानित   किया दूसरे दिन कार्यक्रम में आज रागी जत्थों ने कीर्तन कर श्रद्धालुओं को अपने कीर्तन से बांधे रखा और गुरुद्वारा में हुई श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक माथा टेका

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।