*जालंधर, 04 नवंबर 2024।* पंजाब भाजपा के नेता और जालंधर के पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कनाडा में हिंदू मंदिरों और हिन्दुओं पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। इस ओछी घटना की निंदा करते हुए सुशील रिंकू ने कहा है कि यह एक कायराना हरकत है। यह हिन्दू विरोधी और वैश्विक षड्यंत्र का हिस्सा है। इसके पीछे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का हाथ है।
पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि भारत द्रोही खालिस्तानी तत्वों की साजिश को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हवा दे रहे हैं। कनाडा के पीएम ट्रूडो अपनी राजनीति चमकाने के लिए खालिस्तानियों को न केवल पनाह दे रखा है, बल्कि इन्हीं खालिस्तानियों से भारत विरोधी काम करवाते हैं।
सुशील रिंकू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत तेजी के साथ तरक्की कर रहा है। दुनिया के कई मुल्कों में भारत का डंका बज रहा है। ऐसे में विदेशी ताकतें भारत की तरक्की देख कर परेशान हो गई हैं। भारत की तरक्की से परेशान कनाडा सरकार ने खालिस्तानियों से हिन्दुओं और मंदिरों पर हमले करवाया। कनाडा सरकार चाहती है कि भारत में अस्थिरता पैदा हो, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के रहते ऐसा संभव नहीं है।
सुशील रिंकू ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि कनाडा इस समय खालिस्तानियों का सबसे बड़ा पनाहगार बना हुआ है। कनाडा की सरकार इन खालिस्तानियों को पीछे से सपोर्ट करती है। जिससे भारत विरोधी मंसूबों को अंजाम दिया जा सके। इस सबके पीछे सीधे तौर पर कनाडा के पीएम ट्रूडो का हाथ है।
सुशील रिंकू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई, देश में कोई विरोध और दंगा फसाद नहीं हुआ। क्योंकि यह नया भारत है, नए भारत की जैनरेशन तरक्की पसंद है, न कि कोई दंगा औऱ फसाद। आज देश का युवा तरक्की के साथ है।
पूर्व सांसद रिंकू ने कहा कि कनाडा में बैठे खालिस्तानी और उनके आका चाहे जितनी साजिश रच लें, लेकिन उनके मंसूबे सफल नहीं होंगे। इस तरह की कोई भी हरकत देश की एकता और अखंडता व सामाजिक ताने-बाने को तोड़ नहीं सकती है।