
किशनपुरा की विधवा औरत का चोरों द्वारा चोरी कर ले गये ऑटो के मामले को ले कर भाजपा नेता एस पी चन्न सिंह से मिले। जालंधर, किशनपुरा वासी गुरजीत कौर जिसका दो दिन पहले ऑटो रात को चोर उठा कर ले गये उसके बाद थाना रमा मंडी पुलिस की और से कोई कार्यवाही न होने पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा की अध्यक्षता में लोग एस पी चन्न सिंह से मिले और उन्होंने कहा की किशनपुरा क्षेत्र, बलदेव नगर, लम्मा पिंड, गाँधी नगर, गुरु गोबिंद सिंह एवन्यू में बढ़ रही चोरिया व नशे का व्यापार चिंता का विषय बना हुआ है और शर्मा ने कहा की जिले की पुलिस कमिश्नर जनता को बताये की कितनी चोरिया दो सालों में चुकी है कितनी ट्रेस की है और कितने चोरों को पकड़ा है इसके बारे में पुलिस जनता को जानकारी दे ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे और कहा की कितनी शर्म की बात है एक विधवा औरत सुबह 9 बजे ऑटो चोरी की रिपोर्ट थाने लिखाने पहुंची तो कोई पुलिस कर्मचारी नहीं था जिस से सिद्द होता की थानों में जनता की कोई सुनवाई नहीं है शर्मा ने कहा अगर चोरी हुआ टेम्पू नहीं मिला तो भगवंत मान सरकार के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किये जायेंगे। और कहा की किशनपुरा के साथ लगते सभी इलाकों में पुलिस की गश्त बड़ाई जाये ताकि इन शरारती अनसरों पर अंकुश लग सके। इस अवसर पर गुरजीत कौर ने बताया की में एक विधवा औरत हूँ मेरा गुजारा इस टेम्पू से ही होता था पुलिस को चाहिए जल्द से जल्द मेरे टेम्पू को तलाश की जाये। कैप्शन : एस पी चन्न सिंह को ऑटो के मामले में शिकयत पत्र देते हुए भाजपा नेता किशनलाल शर्मा, गुंजित कौर, डा वनीत शर्मा, अजमेर सिंह बादल व अन्य।