फगवाड़ा 9 दिसंबर (शिव कौड़ा) फगवाड़ा के मेहली गेट स्थित श्री कृष्ण गौशाला में दर्जनों गऊओं के सामूहिक हत्याकांड की झकझोर देने वाली घटना को लेकर खत्री सभा (रजि.) फगवाड़ा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए घटना को घोर निंदनीय बताया है। आज यहां वार्तालाप में खत्री सभा के प्रधान मदन मोहन बजाज गुड, उप प्रधान दविन्द्र भल्ला, महासचिव शंकर झांजी, सचिव वितिन पुरी, कैशियर भारत भूषण बेदी व संयुक्त सचिव संजीव घई लक्की ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है क्योंकि वेदों सहित सनातन धर्म के ग्रन्थों में गऊ को माता के समान पूजनीय बताया गया है। जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये। गुड बजाज और दविन्द्र भल्ला ने इस घटना के पीछे गहरी साजिश की आशंका भी जताई और कहा कि फगवाड़ा की शांति भंग करने की यह बड़ी साजिश हो सकती है। इसलिए पुलिस हर एंगल से घटना की जांच करे और जो लोग भी इसके पीछे हैं, उन्हें जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाये।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।