
फगवाड़ा (शिव कौड़ा)गत दिवस दोआबा साहित्य एवं कला अकादमी की आर्य माडल सी सै स्कूल गऊशाला रोड में आयोजित हुई एक विशेष सभा में ब्रतानिया के ग्लासगो नगर में रहते भारतीय योग शिक्षक अमृत पाल कौशल की योग पर लिखी और आस्था प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘योगा एण्ड सांइटिफिक एवीडेंस’ का शानदार कार्यक्रम में विमोचन किया गया। भारतीय योग संस्थान के फगवाड़ा जिला के सचिव धीरज वैद की अध्यक्षता में हुए इस समारोह को संबोधित करते हुए अमृत पाल कौशल,जो अपने कार्यों के कारण प्रसिद्ध हैं तथा इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वारा सम्मानित हैं,ने कहा कि योग जीने की कला है,इसे हर प्राणी को करना चाहिए। ग्लासगो में योगा के प्रति विदेशियों का आकर्षण अपने लोगों से ज्यादा है।यह भारत की महान संस्कृति का ही प्रभाव है कि आज देश विदेश में लोग इसे अपना रहे हैं। पच्चासी वर्षीय योग शिक्षक ने ओम् का उच्चारण,योग क्रियाएं तथा कुछ आसनों की प्रस्तुति दी।अकादमी के अध्यक्ष डा जवाहर धीर ने मंच संचालन करते हुए जब मुख्य अतिथि को धीरज वैद का परिचय दिया तो उपस्थिति ने भरपूर तालियों के साथ उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि पच्चासी वर्षीय योग शिक्षक में जवानों जैसी फुर्ती है।यह सब योग के प्रभाव के कारण ही है। इस अवसर पर उपस्थित अन्य योग शिक्षक देव कालिया तथा यश चोपड़ा ने भी इस शानदार आयोजन की भरपूर प्रशंसा की अकादमी के इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवियों सर्वश्री सुखदेव सिंह गंडवां, हरचरन भारती, दिलीप कुमार पाण्डेय, जतिन्द्र गुप्ता ,,प्रि.धरमवीर नारंग,मनोज फगवाड़वी प्रीत कौर प्रीति तथा डा. जवाहर धीर ने अपनी कविताएं सुनाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।इस अवसर पर अमेरिका से पधारे ओम प्रकाश कमल पत्रकार,प्रिंसीपल राजन भारद्वाज (नवां शहर),पुनीत शुक्ला,मलकीत सिंह रघवौत्रा,अशोक कुमार शर्मा पत्रकार, शिव कौड़ा पत्रकार, अरुण बहल,पवन राणा,नवीन लखनपाल बृज रानी कौशल ग्लासगो,पूजा शुक्ला, राधिका शुक्ला, रिम्मी भारद्वाज,कनव भारद्वाज,सीमा,राजू राय आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।