फगवाड़ा 4 नवंबर (शिव कौड़ा) आम आदमी पार्टी विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान ने छठ पूजा महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व आज नगर निगम कमिशनर नवनीत कौर बल्ल की उपस्थिति में निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा को स्वच्छता के साथ संपन्न करवाने के लिये निगम प्रशासन द्वारा किये प्रबंधों का जायजा लिया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि कार्पोरेशन की तरफ से छठ पूजा महोत्सव कमेटियों की मांग के अनुरूप सभी प्रबंध लगभग कर दिये गये हैं। स्वच्छता भरे वातावरण का खास ख्याल रखा गया है। जिन जगहों पर छठ पूजा की रस्में होनी हैं वहां खास तौर से कर्मचारियों की डियूटी लगा कर सफाई करवाई गई है। बैठक के पश्चात वार्तालाप में जोगिन्द्र सिंह मान ने पंजाब में रहने वाले सभी पूर्वी भाईचारे के लोगों को छठ पूजा महोत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने अच्छे प्रबंध किये हैं। छठ पूजा के दौरान किसी किस्म की कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर राजेश चोपड़ा एस.ई, गुरदीप सिंह दीपा, विजय बसंत नगर, गोरा हरदासपुर, अजय कुमार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर, हितेश कुमार सेनेटरी इंस्पेक्टर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।