जालंधर : (अकाश) पुलिस ने कल दो मेडिकल स्टोरों और दिलकुशा मार्किट में छापेमारी करके बड़ी तादाद में नशीली दवाइयां बरामद की व दो दुकानदार हिरासत में लिए। थाना 1 की पुलिस ने मरकसूदां क्षेत्र में दो मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध गोलियां बरामद की हैं। थाना प्रभारी सतवंत सिंह बैंस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर पर अवैध नशीली गोलियां बेची जाती हैं। सूचना मिली थी कि गौरव मैडिकल हाल और जमना मैडिकल स्टोर पर अवैध नशीली गोलियां बेची जाती हैं, सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जब मेडिकल स्टोर पर रेड की गई तो भारी मात्रा में सरकार द्वारा वैन की गई अवैध गोलियां बरामद हुई। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी गुरमीत सिंह. एडीसीपी डी सुडरिविजी. एसीपी गुरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान मेडिकल स्टोर के मालिकों ने बताया कि वह गोलियां दिलकुशा मार्केट में जिंदल मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं। थाना 4 और 1 की पुलिस दिलकुशा मार्केट में ड्रग टीम को साथ लेकर रेड कर जांच कर रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।