
नई उड़ान वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा अपने 100वे॔ प्रोजेक्ट के अंतर्गत ब्लड डोनेशन का कैंप का आयोजन किया। प्रोजेक्ट ऑर्गेनाइजर अंशुमान सहगल ने बताया की यूथ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से यह कैंप श्री शिव मंदिर, मोता सिंह नगर में लगाया गया।
श्री राजेंद्र बेरी, प्रधान जिला कांग्रेस कमेटी अर्बन, जालंधर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और संस्था द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना की। मंदिर की ओर से श्री मधुसूदन अग्रवाल, श्री हर्षवर्धन, श्री अनिरुद्ध आदि ने संस्था के सदस्यों का स्वागत किया।
संस्था की ओर से जेईई एडवांस के (पंजाब टॉपर) रचित अग्रवाल और दक्ष गुप्ता को सम्मानित किया गया।
वरुण शर्मा ने बताया की आज के इस कैंप में 18 साल से ऊपर के लगभग 40 लोगों ने खूनदान किया और कहा कि खूनदान करना पुण्य का काम है इससे लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है इसलिए सभी को खूनदान अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष रमन गुप्ता, नीरज अग्रवाल, हेमंत थापर, योगेश कुमार, अंशुल गुप्ता, राजकुमार, विशाल मेहता, संदीप बंसल, शिव अरोड़ा, अंकित अग्रवाल, विशाल सेतिया, योगेश जमवाल, संजीव भोला, राजेश बहल, शैलेंद्र टंडन, सुनील गुप्ता, सचिन अरोडा, सर्वेश कौशल आदि उपस्थित हुए।