पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने गुरु रंधावा की शाहकोट फिल्म में पाकिस्तान का समर्थन करने पर उसके खिलाफ देश के गृहमंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री को फिल्म पर बना और रंधावा के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने पर डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सोपा।
जालंधर 4 अक्टूबर, 2024
पंजाबी गायक गुरु रंधावा की फिल्म शाहकोट में पाकिस्तान का समर्थन करने पर पूरे देश में राष्ट्रभक्ति में भारी रोष पाया जा रहा है इसी कड़ी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के कार्यकर्ताओं ने आज भारत देश के गृहमंत्री अमित शाह वह सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें मांग की गई की पंजाबी गायक गुरु रंधावा की फिल्म शाहकोट के ट्रेलर में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि इस फिल्म में पाकिस्तान का समर्थन किया गया है। ऐसे में फिल्म सेंसर बोर्ड को इस फिल्म पर तुरंत रोक लगनी चाहिए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय समिति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने देश के गृहमंत्री एवं सूचना और प्रसारण मंत्री से मांग की है कि ऐसी फिल्मों को मंजूरी देने वाले सेंसर बोर्ड के अधिकारियचाह पर सख्त से सख्त कार्यवाही होने चाहिए ताकि ऐसी फिल्में बनने के कारण देश में अशांति फैलती है और इससे देश का नुकसान होता है इसलिए सेंसर बोर्ड को चाहिए कि ऐसी फिल्में पहले ही देखकर फिर ही सिनेमा घरों में देखने की आज्ञा मिलनी चाहिए और उन्होंने देश के गृहमंत्री व सूचना एवं प्रसारण मंत्री को मांग की है कि इस फिल्म को तुरंत बैन करदिया जाए और जिसने पाकिस्तान का समर्थन करने वाली फिल्म बनाई उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई फिल्म भारत देश में ना बने और कहा कि पंजाबी गायक गुरु रंधावा को पाकिस्तान का समर्थन करना है तो पाकिस्तान जाए भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाबी उप प्रधान डॉ विनीत शर्मा, सरदार गुरजीत सिंह नवीन भल्ला, हरविंदर सिंह गोरा, जितेंद्र कुमार, रमेश कुमार, नवीन भल्ला, परमजीत सिंह, अजमेर सिंह बादल आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।