लुधियाना: डमी एडमिशन करने वाले स्कूलों पर सख्ती बरतने के संकेत देते हुए बेशक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यह साफ कर दिया था कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा लेकिन इसके बावजूद कई स्कूल ऐसे हैं जिन पर न तो केंद्र सरकार की सख्ती का कोई असर है और न सी.बी.एस.ई. द्वारा पिछले दिनों ऐसे स्कूलों की हुई चैकिंग की कोई परवाह। यही वजह है कि जिले के कई स्कूल अभी भी धड़ल्ले से डमी एडमिशन कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि कोचिंग सैंटर संचालकों की सैटिंग के साथ ही स्कूल इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं जिससे बोर्ड की सख्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।दरअसल 10वीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब मैडीकल व नॉन-मैडीकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले विद्यार्थी क्रमश: नीट व जे.ई.ई. की तैयारी को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। इस शृंखला में जब कोई छात्र किसी भी कोचिंग सैंटर में उक्त एंट्रैंस एग्जाम की तैयारी के लिए जाता है तो उसे स्कूल में डमी एडमिशन करवाने की गारंटी भी सैंटर से दी जा रही है। बाकायदा कोचिंग सैंटर की ओर से ही छात्र को स्कूल का नाम व फीस अलग से बताया जाता है जिसकी एवज में छात्र को पहले उक्त कोचिंग सैंटर में ही एडमिशन लेनी होगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।