मुबई बुधवार को शेयर मार्किट की शुरुआत शानदार रही। बीएसई का मेन इंडेक्स सेंसेक्स 52651 अंक पर खुला। इसके बाद 102 अंक ऊपर चला गया। मारुती ,टाइटन समेत डेढ़ दर्जन शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं Nifty 50 भी 35 अंक ऊपर 15783 अंक पर पहुंच गया।
इससे पहले मंगलवार को निवेशकों की मुनाफावसूली के बीच शेयर बाजारों में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही थी। कई देशों मेंकोविड _1 9 संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच निवेशक वैश्विक बाजारों में सतर्कता भरे माहौल में जोखिम वाली संपत्तियों में अपना निवेश घटा रहे हैं। कारोबारियों ने कहा कि रुपये में कमजोरी और सरकार के नए प्रोत्साहन पैकेज के वित्तीय प्रभाव से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 185.93 अंक या 0.35 प्रतिशत के नुकसान से 52,549.66 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.25 अंक या 0.42 प्रतिशत टूटकर 15,748.45 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 1.54 प्रतिशत टूट गया।आईसीआईसीआईबैंक, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई तथा मारुति के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, डॉ. रेड्डीज, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक के शेयर 1.75 प्रतिशत तक चढ़ गए।