
दीनानगर : शादी से लौटते समय कार हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। आज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक और छोटी बहन की मौत की खबर सामने आई है। दरअसल जब हादसा हुआ था तो उस समय गाड़ी में तीन बहनें और एक भाई सवार था, जिसमें भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहनों को गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पहले एक बहन की मौत हो गई और आज इलाज के दौरान दूसरी बहन की भी मौत हो गई। इसके बाद परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस हादसे को लेकर पूरा गांव शोक की लहर है।गौरतलब है कि दीनानगर के नजदीकी गांव दोआबा के अजय कुमार की बेटी की 23 मार्च की देर रात स्थानीय पैलेस में विदाई की गई थी। इसके बाद लड़की की महक, निशु और तनिष्का अपने मौसी के बेटे जितेंद्र कुमार के साथ कार में सवार होकर अपने गांव दोआबा लौट रही थीं। झंगी मोड़ के पास कार का अचानक असंतुलित होकर खेतों में जा गिरी, जिससे जितेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीनों बहनें बुरी तरह घायल हो गईं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए गुरदासपुर के अस्पताल ले जाया गया।