
रायबरेली: जिले में मंगलवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सभी श्रद्धालु महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। तभी उनकी कार रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसा रायबरेली के मुंशीगंज इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट के पास हुआ। लखनऊ के तेलीबाग निवासी आशीष त्रिवेदी, दिपेंद्र सिंह, माया, रजनी, शुभम, अनुज, ललिता, कविता और प्रभा देवी कार में सवार होकर गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।