जालंधर: जालंधर के सूर्या एंक्लेव कालोनी में जमकर गुंडागर्दी हुई। यही नहीं, सैर कर रही युवतियों को छेड़ने से मना करने पर कार सवार युवकों ने तीन लोगों को तेजधार हथियार से मारकर घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना जहां हुई, वहां से महज कुछ दूर से पुलिस थाना भी है।
जानकारी के अनुसार जालंधर में पॉश एरिया सूर्या एन्क्लेव सोसायटी में मंगलवार देर रात कार में बैठकर शराब पी रहे दो युवकों ने पैदल जा रही युवती से छेड़छाड़ कर दी। जब परिवार के देखने पर विरोध किया गया तो आरोपियों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
घटना में कारोबारी अमित गोयल, रुपेश गुप्ता और नरेश जैन घायल हो गए हैं, जिन्हें देर रात इलाज के लिए रामामंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। क्राइम सीन से आरोपियों के वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें आरोपी तलवारें और दातर (धारदार हथियार) लेकर धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।
लोगों के मुताबिक युवती के साथ जब छेड़छाड़ हुई तो आसपास के लोगों ने जमकर इसका विरोध किया। विरोध देखकर आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने धारदार हथियारों से हमला कर 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में घायल हुए सभी सूर्य एन्क्लेव के ही रहने वाले हैं।