
लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एजुकेशन, गुलाब देवी अस्पताल, जालंधर में नैशनल वर्कशाप (Neonatal Health: A simulation Based Learning] 15 जून, 2024 को आयोजित की गई। इस वर्कशाप की Theme Immovation for bright future थी। इस वर्कशाप की शुरुआत प्रार्थना गान द्वारा हुई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि PNRC के Registerau श्री पुनीत गिरधर जी रहे उन्होंने अपने बहुमूल्य शब्दों द्वारा प्रोत्साहना देते हुए बताया कि Nurses में ये तीन विए विशेषताएं होनी चाहिए जो कि Patience, Tereatment and Empathy. इस वर्कशाप के Speakers Dr. Anu Guaba प्रिंसीपल आफ Amity College of Nursing, Gueyaon of Essential Neurboein care and facility based newborn care गपिक को सभी डैलीगेटस एवं फैकैलिटी मैंबरस को समझाया और Dr. Rekha Anil Kumar सीनियर नर्सिंग आफिसर, सी. सैन. ई. Co-ordinator RMLH, नई दिल्ली ने IMNCI पर अपने विचार व्यक्त किये। इस सैंशन के उपरांत कालेज के प्रिंसीपल Mrs. Neha Vasudev ने सीमुलेशन सैशन लिया जिसमें उन्होंने अपनी Team Mrs. Kritika Misera, Mrs. Vijay Bharti and ms.Ruchika दौरा Simulation
को Practical way में करके दिखाया। अंत में Validictory सैशन के मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री सुधीर शर्मा CA. of Jalandhar शामिल हुए। उन्होंने अपने शब्दों द्वारा कालेज के विद्यार्थियों को प्रोतसाहित किया और जब भी हमारे Institute को . किसी मदद की आवश्यकता होगी तो वी जरूर शामिल रहेंगे। इसके साथ Gulab Devi Torust के secretary Dr Rajesh Pasricha और CAO of Gulab Devi hospital, Dr Urvashi Arora भी शामिल रहे। जिन्होंने नर्सिंग प्रोफेशन को Pillars of Health care का नाम दिया। यह पूरा कार्यक्रम कालेज के डायरैक्टर श्री शिव मोदगिल की निगरानी में हुआ। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर अंत तक प्रोतसाहित किया। और कालेज को इस वर्कशाप बोरा ऊंचाईयों तक पहुँचाया। इस कार्यक्रम के चलते विद्यिार्थियों द्वारा Classical Dance, भांगड़ा, गिद्धा आदि प्रसतुत किए गए।