
फगवाड़ा ( शिव कौड़ा/ नितिन कौडा )
शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ की एक विशेष बैठक राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता की अध्यक्षता में हुई जिसमें गुरपतवंत सिंह पन्नू के गत दिवस दिए गए बयान की निंदा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अजय मेहता ने कहा कि हिन्दू और सिखों का रिश्ता नाखुन और मास की तरह है जिसे अलग नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे आतंकवादी विदेशों में बैठ कर ही केवल चंद मुठ्ठी भर लोगों को बहला फुसला कर भारत को तोड़ने के सपने देखते हैं, लेकिन उनके मनसूबे कभी पूरे नहीं हो सकते क्योंकि 99% सिख भी उसकी बातों का समर्थन नहीं करते। चंद मुठ्ठी भर लोगों को भ्रमित करके वह केवल देश का माहौल खराब करना चाहता है, जो किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ का एक एक सदस्य देश की एकता और अखंडता के कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार है। विश्व हिंदू संघ के जिला कपूरथला के अध्यक्ष रमन नेहरा ने कहा कि संविधान भारत की आत्मा है और संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर प्रत्येक भारतीय के मन में बसे हुए हैं। उनकी प्रतिमा पर बेहुदा नारे लिख कर खालिस्तानी समर्थक बाबा साहब का ही नहीं बल्कि उनके लिखे संविधान का भी अपमान कर रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से बाबा साहिब की प्रतिमाओं की सुरक्षा यकीनी बनाने की मांग की है ताकि कोई सिरफिरा भारत का माहौल खराब करने की कोशिश में कामयाब ना हो सके। बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू संघ के देहाती प्रधान जतिंदर कौशल बब्बी ने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने केवल बाबा साहब का ही नहीं बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान किया है जिसे सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार से गुरपतवंत सिंह पन्नू के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है तथा खालिस्तानी समर्थकों पर भी नकेल कसने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिमाकत ना कर सके। इस मौके पर विश्व हिंदू संघ के व्यापार विंग के प्रधान मुनीष सिंगला रौकी, अनिल गोयल तथा अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन : शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ की बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता, रमन नेहरा, जतिंदर कौशल बब्बी तथा उपस्थित पदाधिकारी