
लुधियाना, 8 अप्रैल :
लुधियाना में सिविल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। ऑक्सीजन प्लांट के पैनल में तकनीकी खराबी की वजह से स्पाॅर्किंग साथ आग की लपटें उठने लगी। इसके बाद सिविल अस्पताल में हड़कंप मच गया। सर्कुलेटिंग एरिया में मौजूद लोगों के शोर मचाने पर अस्पताल के स्टाफ और बिजली कर्मियों ने मौके पर आकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन हैरानीजनक बात ये रही किसी भी कर्मचारी को अग्निशमक यंत्र चलाने नहीं आए।
इस दौरान किसी काम के सिलसिले में अस्पताल आए फायर सेफ्टी एक्सपर्ट ने कर्मचारियों को अग्निशमक यंत्रों से माथा पच्ची करते देख खुद ऑक्सीजन प्लांट के पैनल पर स्प्रे करके आग पर काबू पाया, जिससे आग आगे नहीं बढ़ी और कोई बड़ा हादसा होने टल गया। हालांकि पैनल जलने की वजह से ऑक्सीजन प्लांट कुछ देर के लिए बंद हो गया। आग बुझने के बाद ऑक्सीजन प्लांट की सप्लाई को दोबारा बहाल करने की कोशिशें शुरू की गई, जो कि सोमवार सुबह तक जारी थी।