जालंधर : किसी भी शैक्षिणक संस्थान के लिए बहेद गर्व की
बात तब होती है जब उनके परिसर का कोई भी
विद्यार्थी अपनी काबलियत से दूसरे देश में अपना
नाम कमाता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया
है सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटक्चर
एंड प्लैनिंग (शाहपुर कैंपस) की चौथे वर्ष की
छात्रा रूबल शर्मा ने। रूबल अपनी काबलियत
और सीटी ग्रुप के मागर्दशन से अमेरिका के
मिसुरी की बी.प्लस. आर्किटक्चर कंपनी में 5.5
महीने इंटर्नशिप करेगी। इंटर्नशिप में
रूबल को 1,490 अमेरिकी डोलर हर महीने
वेतन के रूप में मिलेंगे।
रूबल ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपने माता-
पिता, सीटी ग्रुप के अध्यापकों एंव मैनेजमेंट
को दिया। इसके साथ ही उस कहा कि जिस विषय
की वह पढ़ाई कर रही हैं उसमें किताबी
शिक्षा से कहीं ज्यादा जरूरी प्रैक्टिकल
ज्ञान है। सीटी ग्रुप में पढ़ाई के साथ-
साछ प्रैक्टिकल, वर्कशाप का आयोजन भी
करवाया जाता है जो हमारे जैसे छात्रों
के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं।
रूबल ने कहा कि दो इंटरव्यू को दो भागों
में विभाजित किया गया था,जिसमें पोर्टफोलियो
और ऑनलाइन इंटरव्यू शामिल था। जिसका
जवाब मैंने बेहद आत्मविश्वास के साथ दिया। इस
इंटरव्यू के बाद ही मुझे अमेरिका में
इंटर्नशिप करने के लिए चुना गया है।
सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटक्चर एंड
प्लैनिंग की हैड श्रुति एच कपूर ने कहा कि
यह छात्रा के लिए बहुत खास मौका है।
इंटर्नशिप के दौरान बहुत कुछ सीखने को
मिलेगा जो करियर को एक अच्छी शुरूआत
देगा।
सीटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह,
कैंपस डायरैक्टर डॉ. जी.एस कालरा,
डीन अकैदमिक्स