अंतरराष्ट्रीय थैलासीमिया दिवस पर 25 लोगों ने किया रक्तदान
जालंधर: (हरकंवलजीत): समाजसेवी संस्था होप फ़ॉर लाइफ और द ब्लड एसोसिएशन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय थैलासीमिया दिवस के अवसर पर लाजपत नगर स्थित रैड क्रॉस भवन में रोको थैलासीमिया के तहत कार्यक्रम किया गया जिसमें थैलासीमिया के बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों गौरांश, काशवी, संचित, जसलीन, लवांश ने डांस, कॉमेडी, सिंगिंग की। टीम की तरफ से थैलासीमिया वार्ड चलाया जा रहा है जिसमे 17 बच्चों को गोद लिया गया है। जिनको फ्री ब्लड चढ़ाया जाता है,। आज के प्रोग्राम में लोगों को थैलासीमिया के बारे में बताया गया। सभी को बताया गया कि अगर लड़का और लड़की शादी से पहले अपनी थैलासीमिया माइनर की जांच कराए तो थैलासीमिया से बचा जा सकता है । बच्चों के मनोरंजन के लिए आर.जे धीर, आर.जे लवीना ने हिस्सा लिया। सारेगामा फेम और राइज़िंग स्टार फेम संजना भोला ने बच्चों को गीत सुनाये, और आगे भी साथ जुड़ने का वादा किया, कार्यक्रम में जालंधर की समाजसेवी संस्थाओं ने भी हिस्सा लिया जिसमे आशा की एक किरण, फ्लाई उद्यान, सहारा सेवा समिति, स्माइल प्लीज़ को सन्मानित किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया। टीम ने सभी डोनर्स का धन्यवाद किया। इस दौरान त्रिशला शर्मा, अमनजोत सिंह वरदान चढ़ा, मनीष अचरेजा, अरुण चड्ढा, कुमराल शर्मा, रीमा गुगलानी, पंकज मेहता, हरबंस गगनेजा, विक्की पंडित मौजूद थे l