सीतामढ़ी: बिहार में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय की एक टीम ने सीतामढ़ी जिला के पुपरी अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेन्द्र झा को सोमवार को 51,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, सीतामढ़ी जिला के पुपरी अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेन्द्र झा को एक परिवादी से अंचल परिसर में 51,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। परिवादी और पुपरी थाना अंतर्गत बाजितपुर बौरा गांव के निवासी कामेश ठाकुर द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 20 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई गई थी कि भोगेन्द्र झा द्वारा दाखिल-खारिज रिपोर्ट के लिए 54,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।