सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज में एलुमिनी मीट ,105 के करीब एलुम्नाई पहुंचे
जालंधर : कॉलेज से जुडी यादों को दुबारा याद करने ,अपने दोस्तों से मिलने ,फिर क्लासरूम में इकठे
बैठने ,अध्यापकों से फिर डाँट खाने ,कैंटीन में चाय पीने ,इन लम्हों को फिर से जीने सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज
के पुराने छात्र संस्था पहुंचे। मौका था दूसरी एलुमिनी मीट का। जालंधर अमृतसर बइपास स्थित सेंट
सोल्जर लॉ कॉलेज में एलुमिनी मीट 2019 का आयोजन किया गया जिसमें 165 से ज्यादा एलुम्नाई पहुंचे।
संस्था पहुंचते ही सबके चेहरे खिल उठे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ,एम् डी मनहर अरोड़ा ,डायरेक्टर डॉक्टर
सुभाष शर्मा द्वारा उनका स्वागत किया गया। ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस
अवसर पर विशेष रूप से एलुम्नाई के तौर पर रतिश आज़ाद नागरथ पी सी एस सब डिविशनल मजिस्ट्रेट
मध्य प्रदेश , बलराज ठाकुर जनरल सेक्रेटरी पी पी सी सी कौंसिलर म्युन्सिपल कॉर्पोरशन जालंधर , कुमार
संभव जनरल नॉलेज एक्सपर्ट फॉर सिविल सर्विसेज ,आयुष माकन एडवोकेट पंजाब एंड हरयाणा हाई कोर्ट
चंड़ीगढ़ (एक्सपर्ट इन आर्मी लॉ ),तेजवीर असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी नवांशहर ,शविंदरपाल सिंह
एडवोकेट पंजाब एंड हरयाणा हाई कोर्ट चंड़ीगढ़ ,नईम खान ट्रिब्यूनल मैनेजर पंजाब वक्फ बोर्ड पहुंचे। डीन
प्रोफ सिम्मी थिंद द्वारा सभी का संस्था में अभिनन्दन किया गया। निर्मल सिंह द्वारा शब्द ,लखविंदर कौर
द्वारा गीत पेश किया गए वही छात्रों ने कॉलेज की सुनहरी यादों को शेयर किया ,खुश भी हुए और ऑंखें नम
भी की। कॉलेज से निकल कर स्ट्रगल ,सक्सेस दोनों के सफर के बारे में बताया और शिक्षा के साथ साथ
मूल्यों पर चलने की सीख देने वाले अध्यापकों का धन्यवाद् भी किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी
अलुम्नाई को ब्लेससिंग्स दी और सन्मानित भी किया। कॉलेज एसोसिएशन के मेंबर्स को भी मेडल्स देकर
सन्मानित किया गया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।