अरुणाचल प्रदेश की खोंसा पश्चिम विधानसभा सीट से नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक तिरोंग अबोह समेत 8 लोगों की हत्या कर दी गई। नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन) के उग्रवादियों पर हमले का आरोप है।
तिरप जिले के डिप्टी कमिश्नर पीएन थुंगोन ने कहा- तिरोंग अपनी विधानसभा क्षेत्र से गुजर रहे थे। उनके साथ 4 अन्य लोग, दो पुलिस के जवान भी मौजूद थे। बोगापानी गांव के पास सुबह करीब 11:30 बजे उनके वाहन पर संदिग्धों ने फायरिंग शुरू कर दी। सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी अध्यक्ष कोनराड के संगमा ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है। संगमा ने कहा- हम तिरोंग और उनके परिवार की हत्या से हैरान हैं। हम इस हमले की निंदा करते हैं। मोदी और राजनाथ सिंह इस मामले में कोई ठोस कदम उठाए।