जालंधरः जहां लोग नवरात्र में छोटी बच्चियों को कंजक के रूप में मां दुर्गा की पूजा करते हैं। वहीं दूसरी तरफ एक कलयुगी मां की ममता इतनी मर गई की छोटी बच्ची को पैदा होते ही कूड़े में फेंक फरार हो गई। कूड़े में पड़े रहने के कारण बच्ची की मौत हो गई थी।
घटना कोट पक्षिया इलाक़े की है जहाँ सुबह लोगों ने कूड़े में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली जिसे देख लोग सन्न रह गए । मौके पर पहुंची थाना 4 की पुलिस ने बच्ची का शव क़ब्ज़े मे ले लिया। पुलिस इलाक़े मे लगे सी.सी.टी.वी कैमरों को खंगाल रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।