जालन्धर (झलमन ): सर्वशक्ति संपन्न होता है मां बगलामुखी जी का साधक नवजीत भारद्वाज मां बगलामुखी धाम पर मनाए गए जयंती महोत्सव ने लिया मिलने का रूप जालंधर मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में मां बगलामुखी का अवतरण दिवस श्रद्धा भाव एवं हर्षोल्लास से मनाया गया उपस्थित श्रद्धालुओं से सर्व मंगल हेतु करवाए गए हवन यज्ञ के पश्चात अपनी बात करते हुए नवजीत भारद्वाज ने बताया कि मां बगलामुखी जी का साधक सर्वशक्ति संपन्न हो जाता है तथा शत्रुओं शत्रु शमन करके साधक की हर क्षेत्र में विजय बनाता है माना जाता है कि मां बगलामुखी स्तंभन शक्ति की अधिष्ठात्री देवी है बुरी शक्तियों का नाश करती है मां बगलामुखी जी की प्रसन्नता के लिए पीले वस्त्र धारण करके तथा पीले मिष्ठान का भोग लगाया जाता है हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के उपरांत प्रसिद्ध धार्मिक कलाकार आरके मैन एंड पार्टी ने बगलामुखी धाम पर आकर तो देख लो आदि मनमोहक भजन रचनाएं सुनाकर भक्तजनों को निहाल कर दिया बाद में प्रसिद्ध धार्मिक कलाकार संजीव सांवरिया एंड पार्टी ने बगलामुखी मेरी बगलामुखी मां आदि रचनाएं गाकर वातावरण धार्मिक संगीत में बना दिया इस अवसर पर महानगर से पधारे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया प्रसिद्ध उद्योगपति एवं दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक शीतल विज ,दैनिक जागरण जालंधर के ब्यूरो चीफ़ विजय गुप्ता, स्वर्ण मंदिर देवी तलाव प्रबंधक कमेटी के सेक्रेटरी राजेश विज, अवतार हैनरी( पूर्व मंत्री पंजाब) मनोरंजन कालिया (पूर्व मंत्री पंजाब) रजिंदर बेरी(एम एल ए) ,प्रिंस ग्रोवर ,डा:सतपाल गुप्ता, अमरजीत सिंह अमरी,हंसराज राणा, बब्बू नीलकंठ, पार्षद विकी कालिया ,पार्षद दीपक शारदा ,पार्षद रीटा शर्मा ,जगदीश राम समराय पार्षद, बिल्ला परी महल,डा.तिलक राज कपूर पुशपिंदर सिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मां भक्तो ने मनोकामना पूर्ण होने की ख़ुशी में मंदिर में झंडे भी चढाए।बच्चो के लिए विषेश रूप से झूले एंव विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाए गए थे। मां बगलामुखी जी के लिए मां भक्तो ने लाए गए भोग अर्पित किए गए।
इस अवसर पर श्रीकंठ जज,एच एस कूककू ,बलजीत खोसला,मुनीश शर्मा,किशोर लवली शर्मा, मुनीश महाजन, सहगल टैंट, रछपाल सिंह, दिनेश बहल, अभिलक्षय चुघ, गोरव, वावा खन्ना, सुरेंदर सिंह बावा ,ठाकुर बलदेव सिंह, सननी, संजीव शर्मा, पी एस डोगरा, बलदेव शर्मा, मनी भारद्वाज, सुरेश शर्मा,मुकेश कुमार, राजेश महाजन, महिंदर पाल चोपडा, टीटू चडडा, मोहित बहल, एडवोकेट राजकुमार, गुरबाज सिंह , रोहित बहल, दिवाकर भारद्वाज, सुनील जगगी, प्रिंस,विदूर,नीटू शर्मा,पं बरमदेव, बोधराज, प्रदीप, संजीव राणा, पं पिंटू शर्मा ,पं अविनाश गौतम सहित भारी संखया में मां भक्त मौजूद थे।मां बगलामुखी जी के आशीर्वाद से लंगर भंडारे का आयोजन दोपहर 12:00बजे से शुरू होकर मां की कृपा से रात्रि तक जारी रहा जिसमें आलू चने पूरी, कढी चावल, खीर, कढाह प्रशाद आदि कई व्यंजन मां भक्तो के लिए तैयार किए गए थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।