इनोसैंट हाट्र्स के चारों स्कूलों मेंं90
फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत
जालन्धर, १७ मई : इनोसैंट हाट्र्स ग्रीन
मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला
रोड एवं रॉयल वल्र्ड स्कूल मेंं सत्र २०१८-१९ के
दौरान सभी विषयों में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त
करने वाले 2575 विद्यार्थियों को ट्राफी व प्रमाण
पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सातवीं
कक्षा से दसवीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को भी
सम्मानित किया गया जिन्होंने साईंस व मैथ में १०० में
से १००0 अंक प्राप्त किए हैं। पुरस्कार वितरण
समारोह में जी.एम.टी. ब्रांच में प्रिंसीपल राजीव
पालीवाल, वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा,
परीक्षा प्रभारी गुरविंदर कौर, प्राइमरी विंग
प्रभारी हरलीन गुलरिया, लोहारां ब्रांच में
प्रभारी शालू सहगल, अलका अरोड़ा, नवीन धवन
ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व ट्राफी प्रदान की।
कैन्ट-जंडियाला रोड में प्रभारी सोनाली
मनोचा तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल में मीनाक्षी शर्मा
ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर
पर बच्चों को बधाई देकर उनकी प्रशंसा की
गई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। उन
बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जो गत वर्ष
स्टूडैंट कौंसिल के सदस्य थे। इनोसैंट हाट्र्स
के सचिव डा. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों को
बधाई दी तथा इसी प्रकार मेहनत करने के लिए
प्रोत्साहित किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।