जालंधर : GNA यूनिवर्सिटी ने अपने कैम्प्स में योग दिवस मनाया। लगभग 100 से भी ज्यादा NSS और हॉस्टल के विद्यार्थियों ने तथा अध्यापको ने भी इसमें उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर ने कहा भारत योग का घर है और यहाँ योग सदियों से चला आ रहा है। उन्हों ने छात्रों और अध्यापकों से निवेदन किया की वह योगा को अपनी रोज़ मर्रा की ज़िंदगी में लेकर आये। श्री गुरदीप सिंह सिहरा जो की GNA यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर है। उन्हों ने NSS और स्पोर्ट्स डिवीज़न के छात्रों को अपनी शुभ कामनाए देते हुए कहा की उन्हों ने योग दिवस को बहुत ही जोश और उत्साह के साथ मनाया साथ ही उन्हों ने कहा योग हमारे मानसिक तनाव को काम करता है और हमे तंदरुस्त बनता है। डॉ. नरेंद्र अवस्थी जो की GNA यूनिवर्सिटी के रेजिस्ट्रार है सभी प्रतियोगियों को मुबारकबात देते हुए उनसे निवेदन किया की हमे योग को अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में शामिल करना चाहिए।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।