एच.एम.वी. के फैशन डिज़ाइनिंग की छात्राएं नव शुरूआत हेतु उद्यत
युवा डिज़ाइनिंग की कल्पनाओं को नवीन पंख प्रदान
करने हेतु हंसराज महिला महाविद्यालय जालन्धर के
इन्क्यूबेशन सैल के सौजन्य से फैशन डिज़ाइनिंग
छात्राओं के लिए परामर्श कार्यशाला का आयोजन
किया गया। रिसोर्स पर्सन सुश्री विंकी सिंह, मिनिस्ट्री
ऑफ डिज़ाइनिंग एक विलक्षण बुटीक, नई दिल्ली ने कहा
कि इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन क्षेत्र में प्रथम
बार किया जा रहा है। सुश्री विंकी को तिहाड़
जेल में कैदियों को इस प्रकार की ट्रेनिंग देने की
विशिष्टता प्राप्त है। इसके अन्तर्गत छात्राओं को अपनी
शिक्षा ग्रहण करते हुए कार्य करने का मंच प्रदान
किया गया और जब वह अपनी डिग्री पूर्ण करेंगे तब वह
एक उचित राशि प्राप्त कर सकेंगे एवं जिसकी शुरूआत
वे शिक्षा ग्रहण करते समय करेंगे। वह जो ट्रेनिंग
प्राप्त करेंगे तथा जो वस्तुएं बनाएंगे, उनको रिसोर्स पर्सन
की कंपनी द्वारा खरीदा जाएगा।
कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी
ने इन्क्यूबेशन सैल की अध्यक्षा डॉ. रमनीता सैनी
शारदा एवं कोआर्डिनेटर श्रीमती नवनीता को इस
प्रकार की कार्यशाला का आयोजन करने हेतु बधाई
दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल
छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करते समय कुछ कमाने की
प्रेरणा देती है अपितु उन्हें डिग्री पूर्ण करने के
उपरान्त आर्थिक स्वतन्त्रता भी प्रदान करता है।