खालिस्तानी आतकी 6 जून तक कर सकते है हिन्दू नेताओ को टारगेट:-सुनील कुमार (बंटी)
पकड़े गए खालिस्तानी
आतकवादी पर 15 से ज्यादा है आतकी घटना को अंजाम देने के मामले दर्ज:-
शिव सेना समाजवादी के युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) ने कहा कि जो काऊटर इंटेलिजेंस जालंधर और
कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने खालिस्तान कॉमडो फोर्स (KCF) का कुलवंत सिंह उर्फ कता वालेतिया को गिरफ्तार किया है उस खालिस्तानी आतकवादी पर 15 से ज्यादा है आतकी घटना को अंजाम देने के मामले दर्ज है लगातार खालिस्तानी अतकीयो का पकड़ा जाना इस से साफ जाहिर होता है खालिस्तानी रेफरेंडम 2020 खालिस्तान बनाने वा पूरे पंजाब भर में खालिस्तानी अपनी घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय है और वह किसी भी हिन्दू लीडर को टारगेट कर सकते है और रेफरेंडम 2020 खालिस्तानियों की गतिविधियां को अंजाम देने के लिए पूरी तरह तैयार है क्युकी आए दिन हिन्दू नेताओ को सोशल मीडिया वा फोन पर खालिस्तानियों की और से जान से मारने कि धमकियां मिल रही है। क्युकी खालिस्तानियों के टारगेट पर कई हिन्दू है लेकिन प्रशासन हिन्दू नेताओ की सुरक्षा करने में विफल है।क्युकी 6 जून को नेशनल प्रेसिडेंट श्री कमलेश भारद्वाज जी के निर्देश अनुसार रेफरेंडम 2020 खालिस्तान के खिलाफ बड़े पदर पर जालन्धर वा पंजाब भर में रोष प्रदर्शन किया जाएगा ।