कल चुनाव के नतीजों को लेकर प्रशाशन और पुलिस की पूरी तैयारी
जालन्धर कैंट :कल चुनावों के नतीजों को लेकर होने वाले मतगणना के लिए जालन्धर प्रशासन ने सभी तैयारियां मुक्कमल कर ली है। इन्हीं तैयारियों को लेकर जालन्धर जिलाधीश वरिन्द्र शर्मा ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सुबह 7 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी। इस संबंध में उन्होंने जानकारी देते हुए बता कि फिल्लौर के 236 बूथों के लिए 17 राऊंड, नकोदर के 247 बूथों के 18 राऊंड, शाहकोट के 244 बूथों को 18 राऊंड करतारपुर के 219 बूथों के लिए 16 राऊंड, जालन्धर वैस्ट 163 बूथों के 12 राऊंड, सैंटर के 160 बूथों के 12 राऊंड, नार्थ के 178 बूथों के 13 राऊंड, कैंट के 205 बूथों के 15 राऊंड, आदमपुर के 213 बूथों के 16 राऊंड के बाद नतीजा साफ हो पाएगा। मीडिया कर्मियों को भी मतगणना से एक घंटा पहले पहुंचना होगा तथा मीडिया के लिए इस बार प्रशासन ने अलग से उचित प्रबंध किए गए है ताकि मीडिया कर्मियों को जानकारी हासिल करने के लिए किसी तरह की दिक्कत न आ सके।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।