जालंधर/आदमपुरः मंगलवार को जालंधर व आदमपुर में हुई रैली के दौरान अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने लोगों को संबोधित करते कहा कि देश को बचाना है तो मोदी को जिताना है। उन्होंने इस मौके पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को निकम्मा करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पंजाब के विकास को बिल्कुल रोक दिया है।
अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इन चुनावों में हमें देश के प्रधानमंत्री का चुनाव करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिलेर हैं, दुश्मन भी उनसे डरते हैं और वह कड़े फैसले लेते हैं। करतारपुर कोरिडोर खुलवाने की देन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही है, इसलिए इस बार प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करें। सुखबीर मंगलवार को आदमपुर में जालंधर लोकसभा सीट से अकाली प्रत्याशी चरणजीत सिंह अटवाल के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को निकम्मा करार दिया।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि सिख दंगों का दोषी सज्जन कुमार कांग्रेस सरकार के राज में 34 साल बाहर घूमता रहा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे जेल के अंदर भेजा। हमें समझना चाहिए कि देश के लिए प्रधानमंत्री मोदी ही अच्छे व मजबूत प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश को बचाना और आगे ले जाना है तो हमें मोदी को जिताना ही होगा। सुखबीर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यंत्री ने राज्य की जनता के लिए कोई काम नहीं किए। पंजाब के लोगों ने निकम्मा मुख्यमंत्री चुन लिया है लेकिन देश को हमें मजबूत प्रधानमंत्री देना होगा।