वेरकाः अमृतसर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां प्रेम में पागल हुई एक महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक शख्स की पहचान 40 वर्षीय हीरा सिंह के रुप में हुई है जो पेशे से पंजाब पुलिस का मुलाजिम था और वह लुधियाना में तैनात था।
मिली जानकारी के अनुसार, महिला के अमृतसर के पुलिस थाना सदर क्षेत्र में प्रेम संबंध थे। प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति को मारने की साजिश रची। उन्होंने हीरा सिंह की चुन्नी के साथ उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हीरा सिंह और उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर की दो बेटियां थी जिसके साथ वह पिछले चार साल से चांद एविन्यू में खरीदे हुए मकान में रहता था।
उसकी पत्नी का चाल-चलन ठीक न होने के चलते अकसर दोनों में लड़ाईयां हुआं करती थी। रविवार शाम हीरा सिंह छुट्टियां मनाने घर लौटा था। इस दौरान पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर चुन्नी से पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद गुरप्रीत कौर ने अपनी जेठानी को फोन पर बताया कि उसका पति नींद से उठ नहीं रहा है। इतना सुनने के बाद वह वहां पहुंची और देखा कि मृतक हालत में पड़े हीरा सिंह के गले पर निशान थे। उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक हीरा सिंह के शव को कब्जे में लेकर भाई सुखचैन सिंह द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर पत्नी गुरप्रीत कौर और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच शुरु कर दी है। बता दें फिलहाल गुरप्रीत कौर का प्रेमी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश जारी है।