तरनतारन में भयानक हादसा,2 बच्चों समेत तीन मरे
तरनतारनः नेशनल हाीवे पर गांव गंडीविंड के पास आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे से आ रही श्रद्धालुओं से भरी महिंदरा पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में महिंदरा पिकअप में सवार 18 श्रद्धालुओं में से 2 बच्चों और एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी श्रद्धालु गुरदासपुर के धारीवाल से गुरुद्वारा दमदमा साहिब तलवंडी साबो में वैसाखी का त्योहार देखने जा रहे थे।
भयानक हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर सुखदेव सिंह निवासी ढिलवां फरार हो गया। मृतकों की पहचान 2 वर्षीय गगनजीत सिंह, 10 वर्षीय नवनीत कौर और 55 वर्षीय सुरजीत सिंह निवासी धारीवाल के रूप में हुई है।
थाना सरहाली के प्रभारी यादविंदर सिंह ने बताया कि ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पिकअपप ड्राइवर कुछ समझ पाता, इससे पहले ही टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी सीधे ट्रक के नीचे जा घुसी घायलों को इलाज के लिए बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया।