आज मायेर चंद पोलटेक्नीकल कॉलेज जालंधर में एक विशाल EVM मॉडल की झलक दिखाई
इस में लोक सभा चुनावो में केंद्र सर्कार की तरफ से डिप्टी कमिशनर वरिंदर कुमार शर्मा IAS और केन्द्री चुनाव नरीक्षक सेमुअल आनंद ने सांझे तोर पर रस्मी उद्घाटन किया। इसमें वरिंदर कुमार शर्मा कॉलेज के छात्रों और आम लोगो को वोट डालने के लिए जगरूप किया और इसमें एक विशाल एक कंक्रीट का मॉडल त्यार किया गया इसमें वीवीपैट बैलेट यूनिट से कंट्रोल यूनिट दिखाया गया कंक्रीट के पेड़ के मुख पे एक मॉडल रखा गया इसमें DC वरिंदर कुमार शर्मा केन्द्री चुनाव नरीक्षक सेमुअल आनंद और डॉ. जगरूप सिंह ने सबको वोट डालने की अपील की। इस मॉडल की आये हुए महमानो ने उसकी तारीफ की जिसमे की डॉ. जगरूप सिंह स्टाफ और विद्यार्थयों के मॉडल की प्रसंशा की सैमुअल आनद ने इसको एक उच्च कोटि का मॉडल बताया और विद्यार्थयों की तारीफ की।
इस मोके पर ADC जसबीर सिंह ,सुरजीत लाल ,प्रिंसपल विजय शर्मा ,DAM राणा ,अजय दत्ता आदि मौजूद थे।