हम सब की पूजा करना तब तक फलदाई नहीं होता जब तक हम अपने मां-बाप की सेवा ना करें
जालंधर (संदीप ): अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन की ओर से प्राचीन शिव मंदिर दमुरिया पुल में मां बगलामुखी का महायज्ञ बड़ी धूमधाम से अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 108 महाराज स्वामी सिकंदर जी की अध्यक्षता में करवाया गया जिसमें कर्मजीत कौर चौधरी,उमा बेरी काउन्सलर,किरण शर्मा,परवीन शर्मा ,राकेश महाजन , लीना महाजन,तान्या महाजन,विशेष जजमान के रूप से उपस्थित होकर मां के इस महायज्ञ में आहुतियां डाल मां का आशीर्वाद प्राप्त किया इस महायज्ञ में उपस्थित सभी मां के भक्तों को संबोधित करते हुए श्री श्री 108 महाराज स्वामी सिकंदर जी ने कहा कि हम सब की पूजा करना तब तक फलदाई नहीं होता जब तक हम अपने मां-बाप की सेवा ना करें क्योंकि मां बाप की सेवा ही हम सब के लिये सबसे बड़ी सेवा है अगर घर के मां-बाप के बिना आशीर्वाद लिए हम किसी कार्य के लिए निकलते हैं वह कार्य कभी भी संपन्न नहीं होता ना ही हमें कभी कामयाबी मिलती है इसलिए मां-बाप के आशीर्वाद को ही लेकर आप सब अपने हर एक कार्यों करने जाया करें और अपने कार्य को अपनी इच्छा अनुसार पूरी किया करें मां बाप के मुख से निकला आशीर्वाद हम सबके जीवन को बदल सकता है इस मौके पर अखिल भारतीय दुर्गा सेना संगठन के पंजाब प्रधान विशाल शर्मा एवं जिला प्रधान वैभव शर्मा ने आए हुए सभी मां के भक्तों को सम्मानित किया एवं पंडित चक्र प्रसाद जोशी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर इस महायज्ञ को विश्राम दिया गया, इस मौके पर विशाल शर्मा, वैभव शर्मा ,अमित गुप्ता, राजू श्याम चौरासी ,अनूप शर्मा, मोनू शर्मा, अमित गुप्ता, गिरीश कुमार, शंकर दास, मनमोहन कुमार, वरिंदर कुमार, सुनील चड्डा, नरेश चड्डा, सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस मौके पर उपस्थित थे।