ढोल की थाप और तिलक से सेंट सोल्जर में हुआ टोप्परज का स्वागत

जालंधर सी बी एस सी 10 वी के परिणामों में सफलता का झंडा लहराने वाले सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स
के छात्र आज ख़ुशी और उल्लास के साथ संस्था में आए। मान नगर स्थित सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में
स्टूडेंट्स का स्वागत ढोल की थाप से किया गया। प्रिंसिपल नम्रता ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। सभी
छात्रों का मुँह मीठा करवा उनको शानदार परिणाम के लिए बधाई दी गई। भोगपुर सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल
में छात्रों ने प्रिंसिपल बी एस अटवाल और अध्यापकों का आशीर्वाद लिया और विक्ट्री चिन्ह बनाए। जालंधर अमृतसर
बइपास ब्रांच में प्रिंसिपल रीना अग्निहोत्री ने सभी टोप्पेर्स को मुँह मीठा करवाया और बधाई दी। ग्रुप की अन्य ब्रांचों में
भी जश्न का माहौल रहा। चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने बताया के 102 के
करीब छात्रों ने 90 % से ज्यादा अंक प्रापत किए , 356 से ज्यादा छात्रों ने 80 % से ज्यादा , 567 से ज्यादा छात्रों ने 70 %
से ज्यादा अंक प्रापत किए हैं जिसका श्रेय स्टाफ और स्टूडेंट्स की मेहनत और उनके माता पिता की दुआओं को जाता
है। श्री चोपड़ा ने सभी टोप्परज की सेंट सोल्जर में एडमिशन पर 25 % स्कालरशिप देने की घोषणा की जो हर एक
कोर्स में दाखिले पर लागू होगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।