जलान्धर : कुछ दिन पूर्व संगीता नामक पीड़ित महिला के पति द्वारा मोडर्न हस्पताल के डॉक्टर बलविंदर सिंह द्वारा इलाज में कोताही बरतने के आरोप की शिकायत जलान्धर के पुलिस प्रशासन को दी थी।जिसे पुलिस के आला अधिकरिओ द्वारा उक्त मामला हस्पताल व डॉक्टर से संबंधित होने के कारण पीड़ित संगीता के पति की शिकायत को जलान्धर के सिविल सर्जन को आगे भेज दी है।
आपको बता दे कि उक्त मामले में पीड़ित महिला के पति अनिल ने मोडर्न हस्पताल के डॉ बलविंदर सिंह , मोडर्न के मालिक व श्रीमन हस्पताल के पार्टनर डॉ हरमीत पॉल सिंह व एक विपन शर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ दी गई है। जिसमे डॉक्टरों द्वारा इलाज में कोताही बरतने व अन्य आरोप अनिल कुमार द्वारा लागए है।अनिल कुमार ने कहा कि उनके पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है जिसमे विपन कुमार मोडर्न हस्पताल की एक महिला कर्मी से बात कर कहता है और कहता कि उनकी बात डॉ हरमीत पॉल से हो गई है और इन्हें पीलिये की शिकायत है एडमिट कर लो।