जालंधर  :डिप्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी के विद्यार्थी हर दिन डिप्स को
एक नए मुकाम पर पहुंचा कर उसका नाम रोशन कर रहा है। डिप्स आईएमटी से
एम.बी.ए कर चुके कई विद्यार्थी इस समय बहुत ही अच्छे पैकेज पर नौकरी कर
रहे है। दिनेश कुमार सीनियर रिटेल बैंकर, अमरीक सिंह रिलेशनशिप मैनेजर,
हिनेश नार सीनियर रिटेल बैंकर, अनिल कुमार, आशु वर्मा सहायक मैनेजर, गुरप्रीत
सिंह ओईसी, मोनिका एडमिस्ट्रेटिव मैनेजर, हरदीप कौर सीनियर वीजा काउंसलर,
कार्तिक एचआर एग्जिक्यूटिव, मनजीत कौर कस्टमर सर्विस रिप्रीजेंटेटिव, रश्मी
एचआर सहायक, शिवम दत्ता सीनियर मैडीकल रिप्रीजेंजेटिव, स्माइल एचआर
सहायक, तानिया सिंह प्रमाणीकरण अधिकार, अमनदीप कौर लॉबी इंचार्ज, विशाली
टंडन बतौर रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर तैनात है। इनके अतिरिक्त और भी
बहुत सारे विद्यार्थी है जो देश व विदेश में विभिन्न पदों पर तैनात हो कर डिप्स
का नाम रोशन कर रहे है।
कॉलेज डायरेक्टर के.के. हांडू और प्रिंसिपल सिमरनजीत सिंह ने कहा कि बच्चों को
इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पेरेंट्स के साथ टीचर्स का योगदान है। इस लिए
विद्यार्थियों की इस मेहनत के लिए उनकी शिक्षक भी उनकी ही बधाई के पात्र है।
एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि उन्हें डिप्स के सभी विद्यार्थियों पर बहुत
गर्व है जो इस शिक्षा हासिल करने के बाद देश और विदेश में विभिन्न पदो पर
तैनात होकर डिप्स, अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन कर रहे है। जब
कोई विद्यार्थी अपनी मंजिल को हासिल करता है तो डिप्स भी अपनी मंजिल की
ओर एक कदम आगे बढ़ता है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।