जालंधर: श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम निज़ातम नगर में वार्षिक महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत विशेष रूप से पहुंचे। मोहिन्दर भगत ने नत्मस्तक होकर स्वामी धर्मानन्द जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और स्वामी जी ने मोहिन्दर भगत को सम्मानित किया। भगत ने कहा कि भगवान पर भरोसा रखने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारे व प्यार-प्रेम की भावना पनपती है। आज के बदलते परिवेश में आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार के लिए ऐसे धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर डॉ अजीत भारद्वाज, मोहन लाल नारंग ,मुकेश खुल्लर,सुरिंदर भाटिया, गोवर्धन जुल्का, लवली जी, दविन्दर भारद्वाज,अश्वनी अटवाल,गौरव जोशी,संजीव शर्मा,पंडित गौतम ऋषि पराशर व बड़ी संख्या में श्रद्धालु में मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।