नई दिल्ली 21 जनवरी :अफगानिस्तान के उत्तरी बदख्शां प्रांत में एक यात्री विमान क्रैश हो गया। विमान रूस की राजधानी मॉस्को जा रहा था। अफगानी मीडियो के हवाले से खबर मिली है। फिलहाल हादसे में हताहतों की संख्या की जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह विमान रविवार सुबह क्रैश हुआ है। सूत्रों के हवाले से पता चला की यह
भारतीय यात्री विमान बताया जा रहा था लेकिन भारत के नागर विमानन महानिदेशालय के अधिकारियों ने विमान के भारत का होने से इंकार किया और बताया कि यह मोरक्को में रजिस्टर्ड डीएफ10 एयरक्राफ्ट था।
अफगानिस्तान के स्थानीय टेलीविजन चैनल टोलोन्यूज ने प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति विभाग के एक अधिकारी जबीहुल्लाह अमीरी के हवाले से रविवार (21 जनवरी) को बताया कि उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान को लेकर एक टीम कुरान-वा-मुंजन जिले के तोपखाना इलाके में भेजी गई है।