चंडीगढ़: प्राइम पंजाबयह आमतौर पर देखने को मिलता है कि पंजाब ट्रैफिक पुलिस के कई कर्मचारी खासतौर पर बाहरी इलाकों में नाके लगाकर लोगों को गाडिय़ों को रोक रोक कर चेक करते हैं। ऐसे ही ऐसे भी आरोप लगते हैं कि इस मामले में काफी भ्रष्टाचार भी होता है। ट्रैफिक पुलिस का सुचारू ढंग से ट्रैफिक को चलाना औप रैगुलेट करना होता है, पर ट्रैफिक पुलिस अन्य कामों पर लगी रहती है। जिसको पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। पंजाब पुलिस के एडीजीपी ट्रैफिक एसएस चौहान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। जारी किए गए आदेशों में उन्होंने कहा है कि पंजाब में सडक़ हादसों में कई बार लोगों की मौतें होती रहती है। ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक को सही ढंग से चालू कराने के लिए रखा गया है। लेकिन उनके उनके नोटिस में यह बात आई है आई है कि ट्रैफिक पुलिस के कर्मी में सडक़ों पर नाके लगाकर गाडिय़ों को रोक कर उनको चेक करते हैं। जबकि उनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं होता है । अपने हुकमों में एडीसीपी ट्रैफिक ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को यह कहा है कि वह अपने अपने जिले में सभी ट्रैफिक पलिस कर्मीयों को आदेश जारी कर दें कि ट्रैफिक पुलिस का काम गाडिय़ों को चेक करना नहीं बल्कि ट्रैफिक को सही ढंग से चुलाना है और हादसों को रोकने है जिस का  ट्रैफिक जाम और हादसे होते रहते हैं यह तो यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।ट्रैफिक पुलिस के कर्मी कानून का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाई करेंगे।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।