जालधंर : आजकल लोगों को पासपोर्ट मिलने मे बहुत ज्यादा देरी हो रही है । लोगों की तकलीफों को ध्यान में रखते हुए विदेश मंञालय ने यह फैसला किया कि अगर पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट हफते के बीच मे नही होती तो एपलिकेंट को पासपोर्ट दो दिया जाएगा । जैसा कि पंजाव में सैैंकडों लोग अपने पासपोर्ट के इंतजार में बैैठे रहते हैं। क्योंकि उनकी पुलिस वैैरिफिकेशन होने में काफी वक्त लग जाता है । और रिपोर्ट भी काफी देर बाद पहुंचती है। साथ में ही पुलिस वेरिफिकेशन के लिए 1 5 0 रूपये जो कि पुलिस के पास जाता है। उससे इनको करोडों की आमदनी होती है। जालधंर रिशनल आफिस मे नवाशहर , कपुरथला, पठानकोट, आते हैं। पंजाव में सबसे बढिया कार्य करने मे नवाशहर का नाम सबसे उपर है। देश मे 3 8 रिजनल आफिस है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।