जालंधर, 26 मई :- दक्षिण टैक्सास के एलीमेंट्री स्कूल में चली अंधाधुंध गोलीबारी में मारे गए 18 बच्चों, 1 अध्यापक और 2 वयस्कों को सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों द्वारा नम आँखों से श्रद्धांजलि दी गई। छात्रों हिमानी, प्रीती, हिमांशी, सोम्या, सेनाली, अनमोलदीप कौर, जैसमिन मल्होत्रा, जैस्मीन कौर, माधव, कृष, युव नरूला आदि ने पोस्टर्स/स्लोगन तैयार कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान छात्रों तथा स्टाफ ने इस दुखद हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन भी धारन कर हमले का शिकार हुए बच्चों तथा अन्यों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके अतिरिक्त छात्रों ने कही पर भी इस प्रकार का हमले ना होने के लिए कामना की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन  संगीता चोपड़ा ने कहा कि स्कूलों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है वहाँ पर इस प्रकार के हमला बहुत दुःख की बात है।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।