नई दिल्ली :अमेरिका में रहने वाले अवैध प्रवासी भारतीयों की घर वापसी जारी है. अमेरिका लगातार एक्शन ले रहा है. अपने देशों से अवैध प्रवासियों को निकाल रहा है. इसी क्रम में अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप आज भारत आ रही है. जी हां, अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयों को लेकर दो और विमान आज और कल में अमृतसर में लैंड करने वाले हैं. इनमें से पहली फ्लाइट आज यानी शनिवार सुबह करीब 10 बजे आने की उम्मीद है. इस फ्लाइट में 119 अवैध अप्रवासी भारतीय होंगे.

यह डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का अवैध प्रवासियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई का हिस्सा है. बीते दिनों अमेरिका के मिलिट्री एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर से 104 भारतीय वापस किए गए थे. उनके हाथों में कथित हथकड़ियों पर सियासी बवाल मचा था. संसद में भी इसकी गूंज सुनाई दी थी. ऐसे में उस घटना के 10 दिन बाद ही दो और फ्लाइट्स भारत लैंड करने वाली हैं. आज जब अवैध प्रवासी भारतीयों की दूसरी खेप आ रही है तो उससे पहले भगवंत मान फायर हैं.

भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा 
यूएस डिपोर्टेशन पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. भगवंत मान ने केंद्र पर पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र अमृतसर जैसे पवित्र शहर को ‘डिपोर्टेशन सेंटर’ बना रही है. यूएस से डिपोर्ट किए जाने का मुद्दा जब संसद तक पहुंचा था तो विपक्ष के सवालों का सरकार को जवाब देना पड़ गया था. विदेश मंत्री एस जयशकर ने राज्यसभा में बयान जारी कर विपक्षी सांसदों के सवालों का जवाब दिया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।