फगवाड़ा 1 फरवरी (शिव कौड़ा) अरोड़वंश अरोड़ा खत्री महासभा रजि. पंजाब की फगवाड़ा शाखा के अध्यक्ष रमन नेहरा के प्रयास से महासभा ने स्लम बस्ती के गरीब बच्चों को साक्षर बनाने की तरफ सराहनीय कदम बढ़ाया है। आज यहां वार्तालाप में रमन नेहरा ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले वे किसी काम से चण्डीगढ़ जा रहे थे तो शिवालिक सिटी खरड़ के समीप जाम लगा होने की वजह से जब वे अपनी कार से उतर कर बाहर टहल रहे थे तो अचानक स्लम बस्ती के छोटे-छोटे बच्चों को सडक़ किनारे हुड़दंग करते हुए देखा। पढऩे-लिखने की उम्र में नन्हे बच्चों को बेकार शरारतें करते देख कर उनके मन में विचार आया कि इन्हें साक्षर बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। जिसमें उन्हें मैडम सोनिया सूद व शशि शर्मा वासी खरड़ का भरपूर सहयोग मिला। नेहरा ने बताया कि उन्होंने उन बच्चों को कापी, किताबें व स्टेशनरी का अन्य समान खरीद कर दिया और बच्चों के अभिभावकों से भी बात की। जिसके बाद मैडम सोनिया सूद अब दो सप्ताह से रोजाना बच्चों को अक्षर ज्ञान सिखा रही हैं। उन्होंने समूह समाज सेवी संस्थाओं से पुरजोर अपील कर कहा कि स्लम बस्तियों के बच्चों को शिक्षा की तरफ आकर्षित करने में समर्था अनुसार योगदान दें ताकि यह बच्चे पढ़ लिख कर देश व समाज के विकास में सहयोग करने के योग्य बनें। रमन नेहरा के इस प्रयास की सराहना करते हुए अरोड़वंश अरोड़ा खत्री महासभा के पंजाब प्रधान ऋषि अरोड़ा ने कहा कि रमन नेहरा पहले भी स्कूली छात्रों को आवश्यकता अनुसार, वर्दियां, किताबों सहित फीस इत्यादि देकर सहायता करते हैं। अब स्लम बस्ती के बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके द्वारा किया गया प्रयास दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक है। रमन नेहरा के इस प्रयास की आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम जिला कपूरथला के प्रधान चन्द्रशेखर खुल्लर ने भी भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।