अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए डिस्ट्रिक्ट स्लोगन *मानवता की सच्ची सेवा* के अन्तर्गत प्रधान कुलविंदर फुल्ल व मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया की रहनुमाई में आंखों के हास्पिटल अपाहिज आश्रम जालंधर में 51 मरीजों की आंखों के निशुल्क ओप्रेशन करवाऐ। वालिया साहब ने समर्पण क्लब की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि 8 दिसंबर को मेगा मेडिकल कैंप लगाया था उसमें जो भी मरीज ओप्रेशन के लिए चुने गए थे ,उनका समर्पण क्लब द्वारा निशुल्क ओप्रेशन करवा दिऐ गए हैं, जो कि बहुत ही सराहनीय हैं। इस प्रोजेक्ट में ऐली विजय शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा।अपाहिज आश्रम जालंधर के चेयरमैन समाज सेवक तरसेम कपूर ने भी क्लब के कार्यों को सराहा ।फुल्ल ने कहा कि यह नेक कार्य आगे भी जारी रहेगा।इस अवसर पर वी डी जी 2 एन के महेंद्रू,असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा,रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा,पूर्व प्रधान केवल शर्मा,डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मीडिया जगन नाथ सैनी,सचिव पी के गर्ग, सीनियर लांयन सदस्य एम ऐल गुप्ता,हर्षवर्धन शर्मा,जयदेव मल्होत्रा,ऐ के बहल, दविंदर शर्मा,सेवा सिंह, नरेंद्र शर्मा व सभी सदस्यगण मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।