जालंधर: सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के दौरान पुलिस को चकमा देकर भागे स्नैचर अंकुश पुत्र राकेश कुमार को थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने बीती देर रात 2:00 बजे काबू कर लिया। गौरतलब है कि महिला का पर्स झपटने के मामले में पकड़े गए अंकुश व उसके दो साथियों को पुलिसकर्मी रिमांड खत्म होने के बाद कल मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल में लेकर आए थे। जहां पर स्नैचर अंकुश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिसकर्मियों की लापरवाही की सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो लापरवाह पुलिसकर्मियों के पैरों तले जमीन निकल गई। जिसके बाद स्नैचर को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपना पूरा जोर लगा दिया। देर रात 2:00 बजे पुलिस ने स्नैचर अंकुश को काबू कर लिया। इस पूरे मामले के बारे में पुलिस जल्द ही पत्रकारवार्ता कर जानकारी देगी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।