आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों में देशभक्ति और देश के प्रति सम्मान की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से “मोहब्बत – ­ए ­- वतन” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएंकरवाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता, मौलिकता और देश के प्रति सम्मान का प्रदर्शन किया।इस  कार्यक्रम    में विद्यार्थियों के लिए देशभक्ति कविताएं, लघु  अभिनय  , स्लोगन और डांस आदि अनेक गतिविधियाँ शामिल की गईं। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों जैसे “देश मेरा रंगीला”, “वंदे मातरम” और “माँ तुझे सलाम” आदि का चुनाव कर शानदार प्रस्तुतियों से सभी को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
श्रीमती एस.चौहान, प्रधानाचार्या आईवी वर्ल्ड स्कूल,जालंधर ने इस कार्य के लिए आइवियन्स द्वारा किए गए प्रयत्नों और उत्साह की खूब प्रशंसा की ।वासल एजुकेशनल ग्रुप के प्रधान  श्री के.के वासल जी, चेयरमैन श्री संजीव वासल जी, उपाध्यक्ष श्री आर. के वासल जी, निर्देशिका श्रीमती ईना वासल जी तथा सी. ई.ओ श्री राघव वासल जी ने भी सभी छात्रों तथा शिक्षकों के प्रयत्नों की सराहना की और कहा ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद, देशभक्ति और देश के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देने में सहायक होती हैं, इसलिए भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
…………….
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।